Jos Buttler survived a scare on 99 before reaching his second test century as England strengthened its grip on the third and final test against Pakistan in a wicketless morning session interrupted by two rain breaks on Day 2 on Saturday. Buttler stroked a back-foot drive into the off-side for three runs to bring up his first hundred as England's wicketkeeper. Buttler removed his helmet and saluted his teammates on the balcony after an important innings that further quietened the critics calling for him to be dropped.
पाकिस्तान के खिलाफ जोस बटलर ने शतक जड़ दिया है. जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया. ये उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों शतक बटलर ने इसी मैदान पर लगाए हैं. साउथहैम्पटन में बटलर का बल्ला खूब बोला और उन्होंने इंग्लैंड के लिए शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर को भी बचा लिया. समर सीजन के आखिरी टेस्ट मैच में बटलर ने 189 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली. आपको बता दें, इससे पहले 99 रन के स्कोर पर मोहम्मद अब्बास ने बटलर को आउट कर दिया था. अम्पायर ने उंगली भी खड़ी कर दी थी.
#JosButtler #ENGvsPAK #Pakistan